वैसे तो कुंडली मैं कई दोष हो सकते हैं। इन सभ मैं
राहु दोष एक बड़ा दोष होता हैं । राहु दोषा के आसान उपाय एवं
कारन
राहु दोष के कारन, नींद मैं कमी या न आना,
इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब होते रहना, घर मैं चीटियों का
रेंगना, अनिंद्रा, एकवेरियम मैं मछलियों का मारना, बरकत का न होना,
बचत न होना, घर मैं कलेश, परिवार के सदसयो मैं अनबन होना, घर
मैं उदासीन वातावरण, खुशियों की
कमी
कार्य धीमी गति से होने, बहुत देर से
कार्य होने या फिर न होने, नौकरी और व्यापार मैं
परेशानी और तरकी ना होना या बहुत
संगर्ष के बाद फल का मिलना, नौकरी मैं
स्टैबलिटी ना होना, घुटनो, कमर, फेफड़ों और पेट मैं
परेशानी हो सकती हैं
काले, ग्रे और गाड़े नीले वस्त्रो का प्रयोग
नहीं करना चाहिये। सफ़ेद, क्रीम,
पीले आदि रंगों के कपड़ों का प्रयोग ज्यादा करना चाहिये ।
तम्बाकू और शराब आदि मादक द्रवयो का प्रयोग नहीं
करना चाहिये, अपशब्द नहीं बोलने चाहिये ।
जल्दी जल्दी नहीं भोजन
खाना चाहिये आराम से चबा चबा कर खाना चाहिये ।
रविवार को ज्यों दान करने चाहिये, मछलियों को जीवन दान
देना चाहिये, उनको कुछ कहानी को दीजिये,
बन्दर को केले और चना दैन्य चाहिए, कुष्ठ रोगियों की
मदद करनी चाहिये, अगर सफलता नहीं
मिलती हैं, बेकार इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर पर
नहीं रखना चाहिये । सिल्वर को धारण करे। घर मैं
ससफाई का विशेष धयान रखे।
ध्यान करना चाहिये, हनुमान जी की पूजा
और प्रार्थना करना चाहिये, झूठ नहीं बोलें चाहिये